Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटायें
फोन में Truecaller ऐप होने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि किसी भी Unknown number की डिटेल पता चल जाती है. ठीक इसी तरह यदि आप भी किसी अंजान नंबर पर फोन करेंगे तब आपका नाम भी पता चल जाएगा.दरअसल, इस ऐप की मदद से उन सभी नंबर की डिटेल पता लगाई जा सकती है जिनका रजिस्ट्रेशन इस ऐप पर किया गया है. हालांकि, आप चाहें तो यहां से अपना नंबर और नाम हटा भी सकते हैं.
- स्मार्टफोन के की-बोर्ड में छुपी हैं ये ट्रिक
ऐसे काम करती है ये ट्रिक
इस ट्रिक के बारे में जानने से पहले आप थोड़ा सा ट्रूकॉलर ऐप के बारे में जान लें. इस ऐप को यूजर्स Google Play Store से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। इसे ‘True Software Scandinavia AB’ कंपनी ने डिजाइन किया है. ऐप का साइज 8.6MB है. प्ले स्टोर से इसे अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया था। ये ऐप एंड्रॉइड के वर्जन 4.0.3 या उससे अधिक पर काम करता है.
- MOBILE SE COMPUTER ME INTERNET KAISE CHALATE HAI
ऐप में ये फीचर है ऐड
– किसी नंबर के बारे में पता लगाना
– किसी कॉलर और टेलिमेकर्स को ब्लॉक करना
– ऐप से डायरेक्ट कॉल करना
– फ्रेंड बात करने के लिए फ्री है या नहीं, पता लगाएं
– किसी कॉलर और टेलिमेकर्स को ब्लॉक करना
– ऐप से डायरेक्ट कॉल करना
– फ्रेंड बात करने के लिए फ्री है या नहीं, पता लगाएं

Truecaller से नंबर हटाने की प्रॉसेस
Truecaller से अपना नंबर हटाने के लिए यूजर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो खुद भी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकता। साथ ही अपने स्मार्टफोन पर इस ऐप की मदद से किसी यूजर की डिटेल भी पता नहीं लगा सकते. ये ऐप अन्य social media से किसी यूजर की डिटेल को ट्रैक करता है. यानी किसी यूजर ने Facebook, Whatsapp, Website या अन्य मीडियम पर अपने नंबर से जुड़ी डिटेल दी है, तब वो इसे ट्रैक कर सकता है.
- एंड्रायड फोन से डिलीट हुए डाटा को वापस पाने का आसान तरीका
Android mobile user ke liye
अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है और आप उसके द्वारा Truecaller से अपना नंबर हटाने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल truecaller को ओपन करें और फिर मेनू को ओपन करें और फिर सेटिंग को क्लिक करें उसके बाद अबाउट में जा कर अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दें.
Iphone user ke liye
अगर आप iphone user हैं तो आप अपने iphone में Truecaller को ओपन करें,उसके बाद more को क्लिक करें और फिर यहाँ से आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दें.
Window mobile users ke liye
अगर आप के पास window phone है तो आप अपने window mobile में Truecaller को ओपन करें और फिर more को क्लिक करें इसके बाद सेटिंग को क्लिक करें,इसके बाद हेल्प को क्लिक करें और फिर यहाँ से आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दें.